बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी पंचायत सेवक तथा सेवक स्वयं सेवकों के साथ किया समीक्षा Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा) :कांडी प्रखंड कार्यालय के  सभागार में बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी  पंचायत सेवक तथा  सेवक स्वयं सेवकों के साथ समीक्षा बैठक किया
 समीक्षा बैठक में लम्बित सभी प्रकार के आवास को पूर्ण करने तथा स्वीकृत नई आवास योजना के लाभुकों का खाते में पैसा डालने वैसे लाभुक जिनका डाटा सूची में नाम है फिर भी आवास योजना से वंचित हैं उन्हें चिन्हित आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिया मौके पर पंचायत सेवक संतोष कुमार सिंह सुदर्शन राम संजीव ठाकुर प्रवीण पांडे अंजनी कुमार स्वयंसेवक सत्येंद्र राम सुनील राम के अलावें में अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa