बीडीओ राकेश सहाय ने मनरेगा कर्मी रोजगार सेवक पंचायत सचिव मुखिया कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक किया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा) कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ राकेश सहाय ने मनरेगा कर्मी रोजगार सेवक पंचायत सचिव मुखिया कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक किया
 बैठक में वीर शाहिद पॉट खेल मैदान का समतलीकरण गोल पोस्ट चांजिन रूम शौचाल  का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही जिस योजना का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तत्काल प्रारंभ कर एक सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण करें लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाई। किया जाएगा मौके पर जे ई योगेंद्र यादव देव कुमार सिंह यशवंत कुमार रोजगार सेवा के मनोज राम छोटन बैठा रविंद्र राम भिखारी राम शिव शंकर राम राजेश शुक्ला सत्येंद्र पासवान मोहम्मद असलम खान के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi