असहायों के बीच कंबल वितरण करने हेतु जिप प्रतिनिधि ने दिया बीडीओ को ज्ञापन
फोटो : ज्ञापन सौंपते जिला परिषद् प्रतिनिधि व अन्य
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : लगातार बढ़ रही ठंड में ठिठुर कर रात बिताने को विवश जरूरतमंद व असहायों के बीच निःशुल्क कम्बल वितरण करने तथा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को कांडी उतरी क्षेत्र से जिला परिषद् सदस्य सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
बता दे कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं, जिससे खासकर वृद्ध व असहाय लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है। जबकि सरकार द्वारा वितरण की जाने वाली निःशुल्क कम्बल का वितरण अब तक नहीं किया गया है।
जिप प्रतिनिधि ने कहा कि समर्थ लोग तो अपना गुजारा कर ले रहे हैं किंतु असहाय व वृद्ध को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नही होने से ठिठुर कर रात बिताने पर विवश हैं। ऐसे लोग सरकार और प्रशासन की ओर टकटकी लगा बैठे हैं कि सरकारी कम्बल कब वितरण होगा।
उन्होंने से कहा कि अविलंब संज्ञान लेते हुए गरीबों के हित में कंबल वितरण किया जाए तथा जगह जगह अलाव की व्यवस्था किया जाए।
क्या कहते है बीडीओ : उक्त मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि जिला से मांग की गई है। विभाग से प्राप्त होते ही सभी पंचायतों में वितरण किया जाएगा।
मौके पर सुशील कुमार, गौरव कुमार, अवधेश यादव,प्रिंस,राम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।