सड़क दुर्घटना में कांडी के ढबरिया गांव निवासी दिनेश चंद्रवंशी की हुई मौत
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ढबरिया गांव निवासी स्वर्गीय सोमारू राम के 60 वर्षीय पुत्र दिनेश चंद्रवंशी की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे की है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे झुरा-हरैया गांव में अपनी बहन प्रभा देवी, पति अशोक राम के दशगात्र में शामिल होने गए थे। वहीं सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक संख्या JH03AJ 3372 पर सवार एक व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दिनेश चंद्रवंशी बुरी तरह से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जबकि बाइक पर सवार व्यक्ति को भी हल्की चोटें आई थीं। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पर लाया गया, जहां परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार ने रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। मुखिया विजय राम ने कहा कि मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। मृतक अपने पीछे पत्नी फुलमतिया देवी, दो पुत्र सत्येंद्र चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी सहित भरे-पूरे परिवार को छोड़ गए। खबर संकलन के वक्त अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी।