कांडी थाना के नये थाना प्रभारी बने अविनाश राज । Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी थाना के नये थाना प्रभारी अविनाश राज बने। 
उन्होंने गुरुवार को कांडी थाना में योगदान किया। उन्होंने पूर्व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम से प्रभार लिया। योगदान के पश्चात उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं व छोटी बच्चियों से संबंधित अपराध हो तो कांडी थाना को सूचना दें, सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि घर में पारिवारिक स्तर से संबंधित मामले जिसमें सास-ससुर द्वारा प्रताड़ना, पति द्वारा प्रताड़ना आदि शामिल है। इस प्रकार के मामले में वरीय पदाधिकारियों से निर्देश प्राप्त है कि काउंसलिंग के तहत मामले को सुलझाना है, इसलिए इस प्रकार के मामले में तुरंत एफआईआर नहीं होगा व काउंसलिंग के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। इस प्रकार के मामले को स्थानीय स्तर पर ही निपटारा करने की बात उन्होंने कही।उन्होंने कहा कि जितने भी नामचीन बदमाश होंगे, जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे होंगे, वैसे बदमाशों पर शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका किसी भी प्रकार का मामला हो कोई भी व्यक्ति सीधे रूप से मुझसे मिल सकता है।आप किसी विचौलिए के चक्कर में नही पड़े, मुझसे मिल कर अपनी बात रख सकते हैं। कांडी थाना क्षेत्र में अपराध पर पूर्ण रूप से विराम लगेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa