साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी (गढ़वा ):कांडी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में सभी बैंक के कर्मियों के साथ बैठक किया गया
बैठक में मजदूर एवं किसानो के जनहित हेतु कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड किसान ऋण माफी योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड के अलावें कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधा किसानों तक पहुंचे यह योजना किसानों के लिए हितकारी हो जो बिना बिचोलीयों एवं दलालों के बिना लोगों तक इसका सीधा लाभ मिल सके इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के एल डी एम एकेमिंज भारतीय स्टेट बैंक का कांडी के शाखा प्रबंधक दिवेश नारायण झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक प्रेम वर्धन रिची मिंज नीरज तिवारी प्रखंड उद्यमी समन्वयक चंद्रशेखर कुमार मिश्रा प्रखंड समन्वयक पंचायती राज उमंग पांडे प्रखंड तकनीकी प्रबंधकओमप्रकाश गुप्ता प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।