संत पॉल ने आरके पब्लिक को रामा साहू ने आदित्य बिड़ला को हराया Garhwa

संत पॉल ने आरके पब्लिक को  रामा साहू ने आदित्य बिड़ला को हराया

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
फोटो : मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी ओर अन्य

गढ़वा 
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23 वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 16 वे दिन संत पॉल एकेडमी ने आरके पब्लिक स्कूल नगर को 25 रन से हराकर वही दूसरे मैच में रामा साहू ने आदित्य बिड़ला को  पांच विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। संत पॉल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में ऋषभ के अर्धशतक 59 ,प्रतीक के 36 ओर अनुज के 21 रन के बदौलत निर्धारित ओवर में 154  रनों का स्कोर खड़ा किया।  आरके पब्लिक स्कूल नगर की ओर से गेंदबाजी करते होए  युवराज,अंकुश आकाश ने  एक एक विकेट लिया।जबाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल की शुरुआत काफी खराब रही। बल्लेबाज के बीच ताल मेल का अभाव रहा और टीम के तीन बल्लेबाज  25 रन  के स्कोर पर रन आउट होकर  पवेलियन लौटे उसके बाद टीम सँभल नही सकी।टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज ने बेहतर खेलते हुए टीम को 129 रन तक ले जा सके। टीम की और से युवराज ने 32 ओर अमन ने 19 रन बनाए। संत पॉल एकेडमी की ओर से प्रतीक ने चार विकेट लिया। मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत पॉल के  प्रतीक को दिया गया। दूसरे मैच में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते होए कृष के 22 रन के सहारे 90 रन ही जुटा सकी।कृष को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई  आंकड़ा में प्रवेश नही कर सके। रामा साहू की ओर सड़ रूपेश पांडेय ने तीन,आकाश और अंश ने दो दो विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी रामा साहू की टीम ने    रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते  इस्तेशाम के नाबाद 31 ओर अमन आर्या के 12 रन के सहयोग से पांच  विकेट खोकर  जीत हासिल करते होए अगले चक्र में प्रेवश कर लिया। आदित्य बिड़ला  की ओर से आदित्य ने तीन,रोहित ओर कृष ने दो दो विकेट लिया। मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कर रामा साहू के इस्तेशाम को दिया गया।इस मौके पर
कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय,  रोहन तिवारी, आकाश,  धीरज प्रबीन मिश्रा,  प्रिंस खान,  मनोज तिवारी,शहजाद खान,नमन आकाश कुमार,नैतिक, हेमंत, गोलू दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa