रामा साहू और जवाहर नवोदय विद्यालय क्वाटर फाइनल में garhwa

रामा साहू और जवाहर नवोदय विद्यालय क्वाटर फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल  क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग

फोटो: मेंन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते पूर्ब खिलाड़ी संदीप गुप्ता, शिक्षक अजित कुमार,राजू पाठक,रजनीश कुमार और अन्य
गढ़वा
23 वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता  के आठवे दिन राम साहू उच्च विद्यालय में जीपीएस सेंट्रल स्कूल  को 10 विकेट से,जवाहर नवोदय विद्यालय ने डीपीएस जूनियर को 35 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया।  पहले मैच में जेपीएस सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  कप्तान के निर्णय को राम साहू  के गेंदबाज एम कविराज ने गलत साबित करते हुए आठ रन देकर पांच विकेट लेते होए जेपीएस सेंट्रल की टीम को 58 रन पर ही रोक दिया। जेपीएस सेंट्रल की और से अर्णव ने  दस रन बनाए। जबाबी पारी खेलने उतरी रामा साहू के सलामी बल्लेबाज यगीज़ के नाबाद 30 और कार्तिक  के नाबाद 19 रनों की बदौलत बिना विकेट गवाये दस विकेट से जीत दर्ज करते होए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  दूसरे मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय  पहले बल्लेबाजी करते हुए  आदर्श राज के 40,अविनाश के 23 और आशीष  के 11 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में 106 रन बनाए। डीपीएस जूनियर की और से गेंदबाजी करते हुए उहमत ने चार फिरोज और राजीव ने दो दो विकेट लिया।जबाबी पारी खेलने उतरी डीपीएस जूनियर की टीम अभिजीत के 22 रन, फिरोज के 15 रन के सहारे 72 रन ही जुटा सकी। जवाहर नवोदय विद्यालय की और से गोविंद ने दो,अमृत,अभिषेक और मदन ने एक एक विकेट लिया  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामा साहू के एम कविराज और जवाहर  नवोदय विद्यालय के आदर्श राज को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सियाराम शरण वर्मा, सचिव आनंद सिन्हा,
पूर्ब खिलाड़ी संदीप गुप्ता, शिक्षक अजित कुमार,राजू पाठक,रजनीश कुमार,राजू विस्वाश ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। 
इस मौके पर पूर्ब खिलाड़ी  सह प्रतियोगिता को उपाध्यक्ष सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होना है बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह प्रतियोगिता राज्य का सबसे बड़ा प्रतियोगिता है। उन्होंने कहा कि आपने जो लक्ष्य तय किया है उसे हासिल करें इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा उन्होंने कहा कि अगर आप खेल भावना से खेलते हैं तो खेल के दौरान जो आप सीखेंगे वह आपके जीवन के हर क्षेत्र में आपको बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
 संदीप कुमार गुप्ता ने कहा की खेल के दौरान मैदान में कई तरह के दबाव को झेलते है,और यही दबाव आपको किसी भी क्षेत्र में आपको दबाव झेलने में सक्षम बनाएगी। रजनीश कुमार ने कहा की खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते होए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। राजू पाठक ने कहा कि खेल में  हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं।इसकी परवाह किए बगैर खिलाड़ी खेल मैदान में डटे रहना चाहिए।
इस मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, शहजाद खान, धीरज, रोहित प्रजापति ,नितेश शामिल थे। अंपायर की भूमिका रोहन तिवारी,आकाश,आलोक कुमार और स्कोरर की भूमिका मंजय पाल ने निभाई। मैच में कमेंटेटर की भूमिका मनोज तिवारी, प्रिंस खान ने निभाई

Latest News

प्रखंड प्रमुख नारायण यादव के अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई Kandi