गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा शहर के मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल में आज रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर यासीन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 26 यूनिट रक्तदान किया गया। हॉस्पिटल परिसर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर यासीन अंसारी, डायरेक्टर डॉक्टर अरशद अंसारी, डॉक्टर माहेरू यमानी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर यासीन अंसारी ने कहा कि सबसे महादान रक्तदान है। शरीर के कोई भी अंग को खरीदा जा सकता है। लेकिन वर्तमान आधुनिक युग में भी रक्तदान बनाने की मशीन नहीं बनी है। तैबा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अरशद अंसारी ने कहा कि लोग रक्तदान के महत्व को समझ रहे हैं। इसके प्रति जागरूक होना बहुत हर्ष की बात है। डॉक्टर माहेरू यमानी ने कहा कि रक्तदान के प्रति सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। ताकि जरूरतमंद को आसानी से रक्त मिल सके।
इसके पूर्व हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर यासीन अंसारी, डॉक्टर अरशद अंसारी, डॉक्टर माहेरु यमानी शिक्षक बनारसी मिश्रा, विनोद पाठक, आद्याशंकर पांडेय, डॉक्टर मुरली प्रसाद गुप्ता, राम नारायण, डॉक्टर एम एन सिद्दीकी, प्रो के बी अंसारी, नंद कुमार गुप्ता, सदरुद्दीन खान, दया शंकर गुप्ता, नसीम अख्तर, प्रो परवेज आलम, मोटीवेटर असफाक अंसारी, आकिब अंसारी, मुकम्मिल अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में इन लोगों ने किया रक्तदान: मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया। उसमें रत्नेश तिवारी, नेहाल अहमद, अमित कुमार, अंकित दुबे, दीपक ठाकुर, शहजाद अहमद, मुकेश कुमार, शेख शाहिद, गुलाम मुस्तफा, जया भारती अफरोज खान, तरन्नुम खातून, राहत अंसारी, शाहिद अंसारी, कैफ अंसारी, आशीष कुकर, औरंगजेब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शैलेश यादव, परदुमन झा, मोहसिन जलाल अंसारी, गोविंद कुमार, राम दुलार, राज कुमार मिश्रा, चांदनी चौधरी, राज कुमार आदि के नाम शामिल है।