सांसद ने किया मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ Garhwa

सांसद ने किया मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 
गढ़वा । आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे सात दिवसीय जन कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत चौथे दिन शनिवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने विभिन्न स्कूलों में मेडिकल किट बॉक्स का वितरण किया । 
  उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बेहतर सेवा कार्य किया जा रहा है । इससे समाज के जरूरतमंदों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मेडिकल किट घर-घर में होना चाहिए । किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर आपातकालीन स्थिति में मेडिकल किट बॉक्स से प्राथमिक उपचार कर मरीज की जान बचाई जा सकती है । किसी भी मरीज का प्राथमिक चिकित्सा हो जाने के बाद वह सुरक्षित महसूस करता है । साथ ही अस्पताल में इलाज के दौरान बेहतर स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलती है । 
  भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो ने कहा कि फर्स्ट एड बॉक्स से तत्काल उपचार में मदद मिलती है ।डॉक्टर पतंजलि केसरी की ओर से किया जा रहा है कार्य प्रशंसनीय है ।अचानक बिगड़ती स्थिति को संभालते समय फर्स्ट एड ही काम आता है । डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में फर्स्ट एड बॉक्स का महत्व बढ़ गया है । घर हो या स्कूल, बैंक के अलावा विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में फर्स्ट एड बॉक्स होना आवश्यक है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपचार किया जा सके । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से विभिन्न विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स का वितरण किया जा रहा है । इससे स्कूली छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि फर्स्ट एड बॉक्स कार्यस्थल के हिसाब से रखना बेहतर है । जहां पर जिस प्रकार के लोग काम करते हैं । उनके काम करने के तरीके के आधार पर किट बॉक्स में उपकरण रखना चाहिए । फर्स्ट एड बॉक्स को समय-समय पर अपटूडेट भी करते रहना चाहिए । मौके पर डॉक्टर अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा, दामोदर राम, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, मोहम्मद जावेद, वतन केशरी, शुभम रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa