एसएम रामा साहू और बीएनटी संत मैरी सेमीफाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक पीके दूबे, सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे और अन्य
गढ़वा
23 वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 12 वे दिन क्वाटर फाइनल मैच में सीएम रामा साहू की टीम ने शांति निवास को एक तरफा मुकाबले में शांति निवास को आठ विकेट से हराकर वही दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बीएनटी संत मैरी की टीम ने लगातार तीन वर्षों के चैंपियन जवाहर नवोदय विद्यालय को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने का सपना जवाहर नवोदय विद्यालय के तोड़ते हुए टीम सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहले क्वाटर फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उनका निर्णय सही नही रहा ।सीएम रामा साहू के गेंदबाज ने सटीक गेंद बाजी करते होए पूरी टीम को प्रतियोगिता के सबसे छोटा स्कोर 19 रन पर ही सिमट दिया। शांति निवास के किसी भी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नही किया।अतरिक्त रन की संख्या 10 रन रहा। रामा साहू की और से कार्तिक ने चार और कवि ने तीन खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबाबी पारी खेलने उतरी रामा साहू की शुरुआत खराब रही शुरुआत के दो गेंद पर दो विकेट खोने के बाद टीम ने संभलते होए रूपेश के नाबाद 16 रन के सहयोग से तीन ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। दूसरे क्वाटर फाईनल में जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित के43,प्रिंस के 23, ऋषभ में 21 रन के सहयोग से निर्धारित ओवर में 133 रन बनाए। बीएनटी संत मैरी की ओर से सानू ने चार, ऋतु ने तीन, सक्षम ने दो विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम ने सक्षम के अर्ध शतक 54 और नकी के 20 रनों के सहयोग से सात गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर जीत दर्ज करते होए लगातार तीन वर्ष के विजेता के बिजय रथ को रोकते होए सेमी फाईनल में प्रवेश किया। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीएनटी संत मैरी के सक्षम को राम साहू हाई स्कूल के कार्तिक को प्रतियोगिता के पदाधिकारी सह पर्वेक्षक पीके दुबे, सचिव आनंद सिन्हा , कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अजीत कुमार सिन्हा, रोहन तिवारी संदीप गुप्ता ने प्रदान किया ।
खिलाड़ी को संबोधित करते होए पर्यवेक्षक पीके दुबे ने कहा कि खिलाड़ी को हार से सिख लेने की जरूरत है। इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, शहजाद खान, धीरज, रोहित प्रजापति ,नितेश शामिल थे। अंपायर की भूमिका रोहन तिवारी, धीरज,आलोक कुमार और मैच में कमेंटेटर की भूमिका मनोज तिवारी और प्रिंस खान ने किया