अगलगी की घटना में क्षतिपूर्ति राशि दिलाने का दिया आश्वासन
गढ़वा । शहर के वार्ड नंबर सात अंतर्गत मिस्कार मुहल्ला स्थित विनोद बघेल के घर में अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता डॉक्टर पातंजली केशरी उनके घर पहुंचे । गृहस्वामी और परिजनों से क्षतिपूर्ति की जानकारी लेने के बाद उन्होंने आपदा राहत कोष से मदद की अपील की है । उन्होंने कहा कि रात्रि में अगलगी की घटना में विनोद बघेल जी को काफी नुकसान हुआ है । संकट की इस घड़ी में स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवियों को मदद के लिए आगे आना चाहिए । जिससे जितना भी संभव हो सके आर्थिक मदद करें । साथ ही उन्होंने प्रशासन से मिलकर सहायता राशि दिलाने की बात कही । परिवार के लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा और ढांढ़स बंधाया ।
मौके पर शिक्षक अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा, शुभम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।