बीएसकेडी रोमांचक मुकाबले में दो रन से साउथ प्वाइंट ने सूरत पांडे को हराकर जीतकर क्वार्टर फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
फोटो मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हैं प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक अशोक कुमार विश्वकर्मा सह सचिव प्रिंस सोनी कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे और अन्य
गढ़वा
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे हैं 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवे दिन गोविंद हाई स्कूल के मैदान में बीएसकेडी ने रोमांचक मुकाबले में स्कूल ब्राइट को दो रनों से , साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में सूरत पांडे पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । पहले मैच में टॉस जीतकर बीएसकेडी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सईदुल के 38 और प्रतीक के 30 रनों की सहयोग से निर्धारित अवरों में 98 रनों का स्कोर खड़ा किया ।स्कूल ब्राइट फ्यूचर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुबारक ने तीन और अमित ने एक विकेट प्राप्त किया ।98 रनों के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी स्कूल ब्राइट फ्यूचर की टीम 96 रन ही बना पाई। स्कूल ब्राइट फ्यूचर की शुरुआत अच्छी नही रही,परंतु मध्य क्रम के बल्लेबाज प्रतीक ने 18और निमित के 23 रन की सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया परंतु जीत नही दिला सके। अंतिम 6 गेंद पर स्कूल ब्राइट फ्यूचर को 12 रनों की आवश्यकता थी परंतु उसके बल्लेबाज अंतिम ओवर में 10 रन ही बना सके।बीएसकेडी की और से आमिर ने तीन और सादाब ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में सूरत पांडे पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते होए आसिफ के 28 रन के सहोयग से 69 रन बनाई। साउथ पॉइंट की ओर से फ़ैज़ ने छह विकेट झटके। जबाबी पारी खेलने उतरी साउथ पॉइंट की टीम दो विकेट खोकर अरशद के 22और सारिक के 19 रन की बदौलत आठ विकेट शेष रहते ही जीत दर्ज कर लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीएसकेडी के सईदुल को और साउथ पॉइंट के फैज़ को
प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक अशोक कुमार विश्वकर्मा सहसचिव प्रिंस सोनी कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर सुधीर कुमार पाठक ने कहा कि
खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि आज के समय में लोग मोबाइल पर ज्यादा खेल रहे हैं मोबाइल छोड़कर सभी बच्चों को मैदान में एक से दो घंटे खेलने की आवश्यकता है तो आपकी आप शारीरिक को मानसिक रूप से मजबूत बने। इस मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, शहजाद खान, धीरज, रोहित प्रजापति ,नितेश शामिल थे। अंपायर की भूमिका अभिषेक द्विवेद धीरज दुबे ,मनीष उपाध्याय, और स्कोरर की भूमिका नमन निभाई। मैच में कमेंटेटर की भूमिका मनोज तिवारी, प्रिंस खान,ने किया