एसडीओ ने मध्यरात्रि में वाहन सहित डीजे किया जब्त, मामला दर्ज
संबंधित मैरिज हॉल को सील करने का नोटिस
आयोजकों पर भी की जा सकती है कार्रवाई
न्यायालयी आदेश का अनुपालन करना हर एक नागरिक का दायित्व : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार ने शुक्रवार को मध्य रात्रि में नवादा मोड़ के पास तेज आवाज में बज रहे एक डीजे सेट को वाहन सहित जब्त कर गढ़वा थाने के हवाले कर दिया। गढ़वा पुलिस ने वाहन तथा डीजे सेट को सीज करते हुए डीजे संचालक पर सम्यक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें देर रात जोर-जोर से डीजे की आवाज सुनाई दे रही थी, इस पर त्वरित संज्ञान लेकर उन्होंने बिना सुरक्षाकर्मी लिए ही आवाज की दिशा में जाकर देखा तो आशीर्वाद मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में पॉप स्टार (पीएस) डीजे नामक डीजे सेट तेज ध्वनि और तेज लाइटों के साथ बज रहा था। उन्होंने इसकी सूचना गढ़वा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी को दी, थाना प्रभारी कुछ ही पलों में दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। एसडीओ के निर्देश पर पुलिस ने डीजे को वाहन सहित जब्त कर लिया। संचालक से आवश्यक पूछताछ के बाद उस पर सम्यक धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी।
मैरिज हॉल को नोटिस
अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से नवादा मोड़ स्थित उक्त मैरिज हॉल को भी दो दिनों के अंदर पक्ष रखने का नोटिस जारी किया गया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने अपने यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में डीजे की अनुमति दे रखी है। बताया कि संतोषजनक कारण नहीं बताने की स्थिति में संबंधित परिसर को सील कर दिया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर के सभी डीजे संचालकों, कार्यक्रम स्थलों/परिसरों के प्रबंधकों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी न्यायालयी आदेश का पालन करना प्रशासन के साथ साथ हर एक नागरिक का भी दायित्व है, इसलिए डीजे पर प्रतिबंध का सभी लोग अक्षरश: पालन करें।
उन्होंने कहा कि हम सभी को भली भांति विदित है कि माननीय न्यायालय के आदेश के द्वारा डीजे का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके बावजूद भी अगर किसी के द्वारा डीजे का प्रयोग किया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर उन आयोजकों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी जो डीजे को किराए पर लेते हैं। उन्होंने डीजे संचालक को चेतावनी दी कि अगर डीजे प्रतिबंध का आनुपालन नहीं करते हैं तो उनके प्रतिष्ठानों को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी।