एलजीएसएस संस्था के द्वारा अचला पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत करने का लिया गया संकल्प
गढ़वा:–एलजीएसएस संस्था के द्वारा गढ़वा प्रखंड के अचला पंचायत में बाल विवाह मुक्त गांव बनाने के लिए बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता अँचला मुखिया मुखराम भारती ने किया इस मौके पर संसार के द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए जानकारी दिया जाए की बाल विवाह एक अपराध है बाल विवाह के विरोध सरकार के द्वारा कानून बनाया गया है लोगों ने कहा कि सभी ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है लोगों ने कहा कि बाल विवाह बदले अपने बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करें इस मौके पर संस्था की पूजा कुमारी, वार्ड सदस्य तारा देवी,आंगनबाड़ी सेविका बिंदु देवी सहित अन्य ग्रामीण और उपस्थित थे ।