मिलाप मेडिकल सेंटर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
रविवार को गढ़वा जिले के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के साथ-साथ अस्पताल के द्वितीय वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ यासीन अंसारी मौजूद थे। 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और केक काट कर की गई।  इस दौरान मंच पर  पूर्व सिविल सर्जन डॉ एनके रजक, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ शमशेर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता, नसीम अख्तर, प्रो परवेज़ आलम, डा माहेरू, डा महजबीं, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरशद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ यासीन अंसारी और अन्य अतिथियों ने रक्तदान के महत्व और मिलाप मेडिकल सेंटर के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों को मदद मिलती है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है। सभी अतिथियों ने मिलाप मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. असजद अंसारी और डॉ. महजबीं यमानी को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। शिविर में बड़ी कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में वसीम खान, चंदन यादव, राधा देवी, डॉ नायला खान, नदीम खान, 
शहजाद अंसारी, रामजी राम,  धीरज पाठक, विनय कुमार कुशवाहा, पर्सू महतो, राहुल कुमार, कौशल कुमार, कुंदन कुमार, सूर्य कुमार व 
अंजू कुमारी आदि के नाम शामिल है।
 सभी रक्तदाताओं को कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संचालक डॉ असजद अंसारी ने अतिथियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने रक्तदान को एक महान सेवा बताते हुए सभी को इसे नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पी. कसमूर, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. नायला खान, अरुण पांडेय, अंकित दुबे, नदीम खान, ब्लड बैंक के रोशन कुमार, प्रदीप कुमार, दया ठाकुर, नयन कुमार आदि का विशेष योगदान रहा। साथ ही मिलाप मेडिकल सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी  यूसुफ अंसारी, अकीब अंसारी, मुनीज अंसारी, सेजल केसरी और चांदनी कुमारी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa