धारदार हथियार से काटकर अधेड़ की हत्या, परिजनों में छाया मातम
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव निवासी छोटू भुईयां उर्फ भगत जी 60 वर्षीय अधेड़ की धार-धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू भुईयां प्रतिदिनचर्या के अनुसार जंगल में अपने गाय एवं बकरी लेकर अन्य चरवाहे के साथ चराने जाता था, लेकिन उस दिन अपने गाय व बकरी को अकेला लेकर जंगल गया था जंगल जाने के पश्चात जैसे-जैसे शाम होते गई वैसे-वैसे उसके परिजन उसके आने का इंतजार करने लगे काफी शाम होने के बाद उसके परिजनों इधर-उधर खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला इसके बाद छोटू भुईयां के बड़ी बहू ने गांव के अगल-बगल लोगों को इसकी जानकारी दी तथा सभी ने मिलकर जंगल की ओर गए लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था, छोटू भुईयां अपने पास मोबाइल भी रखता था, इस समय चरवाहे के मोबाइल पर जब फोन लगाया गया तो मोबाइल बज रहा था लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था फोन लगाकर ही जंगलों में अगल-बगल खोजने लगे तभी अचानक मोबाइल बजाने की आवाज सुनाई दी मोबाइल बजाने की आवाज की जगह जब गए सभी लोग गए तो वहां छोटू भुईयां को मृत पाया गया तथा उसके शरीर पर धारदार हथियार टांगी से काटने का निशान था तभी उसके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे इसकी सूचना गांव में मिलते ही गांव में चीत्कार मच गई लोग वहां तक उसके शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए एवं गांव वाले ने इसकी सूचना धुरकी थाने को दी धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूर्ण जानकारी ली एवं शव को पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतू सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टि से पता चलता है कि धाराधार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है,यह घटना काफी मार्मिक है घटना की अनुसंधान की जा रही है, अनुसंधान के क्रम में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। मालूम हो कि मृतक के पत्नी का देहांत कई वर्ष पहले ही हो गई थी मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।
घटनास्थल पर मुखिया रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध गुप्ता, मनोज साह, पंकज यादव, अनूप गुप्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामनाथ सिंह, झूलन राम, रामप्रवेश राम, भगवान सिंह, भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, मरगूब अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे।