बच्चों के बिच समाज में फैली कुरूतियों सहित नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया। Bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार....

भवनाथपुर:उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश नलिन कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी के आदेशानुसार आउट रिच प्रोग्राम के तहत नगरउंटारी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय जंगीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत 
बच्चों के बिच समाज में फैली कुरूतियों सहित नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नगरउंटारी महिला थाना की पीएलवी संगीता देवी द्वारा बच्चों को बाल तस्करी,बाल विवाह के दुष्परिणाम,भवनाथपुर की पीएलवी शाहीना प्रवीण द्वारा बाल श्रम और नशा मुक्ति तथा नगरउंटारी थाना के पीएलवी सुधिर चौबे द्वारा राज्य सरकार के द्वारा बच्चों दिए जाने वाली उपयोगी योजनाओ की विस्तृत से जानकारी दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda