अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को प्रचंड जीत के लिए अपने एवं अपने क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई दी Bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 
भवनाथपुर जिला परिषद रंजनी शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक श्री अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा जी को प्रचंड जीत के लिए अपने एवं अपने क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई दी है। वहीं भवनाथपुर क्षेत्र के विधायक श्री अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा जी को झारखंड सरकार में मंत्री बन जाने एवं भवनाथपुर क्षेत्र के प्रस्तावित 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगवाकर क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अग्रिम बधाई दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव महापर्व के न्यायाधीशरुपी मतदाता बंधुओ को इस न्याय के लिए हृदय से आभार.गढ़वा जिला अन्तर्गत भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने कहा कि भवनाथपुर क्षेत्र सहित संपूर्ण झारखंड प्रदेश में सर्वांगीण विकास, सबों को सम्मान, अधिकार, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को योग्य व्यक्तियों तक पहुंचना, सभी क्षेत्रों में प्रतिभावान व्यक्तियों को प्रतिभा का निखार कराना एवं क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना माननीय विधायक का प्राथमिकता होना एक क्षेत्र वासियों को आशा की किरण जगी है।भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा जी राजा नहीं फकीर है,भवनाथपुर क्षेत्र के तकदीर हैं,
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने अपने एवं अपने क्षेत्रवासियों की ओर से अपार खुशी के साथ भवनाथपुर क्षेत्र के माननीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा जी को बहुत-बहुत बधाई एवं झारखंड सरकार में मंत्री बनने के लिए अग्रिम बधाई दी है,साथ ही साथ प्रदेश के न्यायाधीश रुपी मतदाताओं को यह न्याय देने के लिए हृदय से आभार, जोहार की।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda