स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक : डॉक्टर पातंजली
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 मरीजों के बीच दवा वितरित
गढ़वा । एकल विद्यालय एवं राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छतरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केसरी, सियाराम शरण वर्मा और मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉक्टर पातंजली केसरी ने कहा कि मानव शरीर प्रकृति की अनमोल देन है ।सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए । समय-समय पर हम सभी को अपना ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि मधुमेह रोग में मरीज के ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने लगता है । पहले यह बीमारी बुजुर्गों में ज्यादातर देखा जाता था । कम उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं । जीवन शैली में बदलाव और दवा के सेवन से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है ।
सियाराम शरण वर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली और आहार से हम अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं । नियमित व्यायाम और पौष्टिक युक्त भोजन हमें लेना चाहिए । अधिक तेल मसाला वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए । हरी पत्तीदार सब्जी, फल, दूध और फाइबर वाले पौष्टिक भोजन हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है ।
ओबीसी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि तनाव और चिंता से हमारे जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ता है । अच्छी नींद और योग को हमें अपने जीवन शैली में शामिल करना चाहिए ।
मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता,अब्दुल मन्नान, दामोदर राम, डॉक्टर कुमार आदित्य प्रकाश, ओम प्रकाश चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता, केसी बिंद, पूनम कुमारी, अवधेश प्रसाद बिंद, प्रमोद दास, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, प्रीतीला कुमारी, नौशाद आलम, विद्यानंद पाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।