राम साहू उच्च विद्यालय 1995 बैच का मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न Garhwa

राम साहू उच्च विद्यालय 1995 बैच का मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न 
गढ़वा: राम साहू उच्च विद्यालय के 1995 बैच के विद्यार्थियों का मिलन समारोह रविवार को बंधन मैरेज हॉल में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल होकर पुराने दोस्तों ने अपने बीते दिनों को याद किया और जिंदगी की भागदौड़ में एक सुखद ठहराव का अनुभव किया।  

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे ग्रुप फोटो सेशन के साथ हुआ, जिसके बाद स्नैक्स एवं कॉकटेल पार्टी के बीच बचपन की यादों को साझा किया गया। समूह चर्चा, कॉन्टैक्ट शेयरिंग, मनोरंजक गतिविधियों और सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम यादगार बन गया। इस अवसर पर जो दोस्त किसी कारणवश नहीं आ पाए, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से इस आयोजन का हिस्सा बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  

कार्यक्रम में डॉ. कुमुद रंजन, डॉ. श्रवण पाठक, पी.एस. पांडेय, अरविंद ठाकुर, नवनीत शुक्ला, अनिल कश्यप, नारद मुनी, संजय गुप्ता, सचिन कुमार, पवन कश्यप, डॉ. विकाश केशरी, अनिल कुशवाहा, दीपक अग्रवाल, संतोष रौनियार, पवन अग्रवाल, दूदून महतो, अमित केशरी, अरविंद अग्रवाल, आशीष केशरी, संतोष केशरी, विजय सोनी, रवि सिंह, संदीप कुमार,अभय केशरी, उदय मेहता,गौरव केशरी, अमित पांडेय सहित अन्य कई मित्र शामिल हुए।  
इस अवसर पर सभी ने एकमत होकर कहा कि पुराने दोस्तों का मिलना, हंसी-ठहाकों की गूंज और बचपन की यादें उन्हें फिर से जवानी के उन सुनहरे दिनों में ले गईं। इस अनमोल मिलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने एक-दूसरे का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।  

कार्यक्रम का समापन एक अविस्मरणीय पल के साथ हुआ, जहां सभी ने दोस्ती के इस अनमोल रिश्ते को बनाए रखने का वादा किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa