झारखंड युवा विकास पार्टी के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर किया गया उद्घाटन Kandi

झारखंड युवा विकास पार्टी के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव में सोमवार को झारखंड युवा विकास पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीराम पांडेय ने फीता काटकर उक्त कार्यालय का उद्घाटन किया। जागृति विकास दुबे की टीम से जुड़ने के लिए लमारी कला, चटनिया, घोड़दाग, घटहुआं, सेमौरा व देवडीह सहित दर्जनों गांव से लोग लमारी कला पहुंचे थे। सभी ने एक स्वर से कहा कि विकास दुबे से ही विकास संभव है, इसलिए अबकी बार जागृति दुबे को ही वोट करना है। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनूप कुमार, कार्यालय प्रभारी शंभू पासवान उर्फ साधु पासवान, सुधीर सिंह, प्रमोद ठाकुर, ददुनी बैठा, मुखलाल पासवान, रविन्द्र साह, मुरारी पासवान, शिवनाथ यादव, आनंद गुप्ता, कन्हाई बैठा, सूर्यदेव पाल, विपलोक प्रसाद, जेपी सोनी, शंभू पांडेय, रोहित ठाकुर, नन्हका बाबू, सत्येंद्र पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa