देसी कट्टा लहराने वाले अपराधियों को कांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल Kandi

देसी कट्टा लहराने वाले अपराधियों को कांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: कांडी पुलिस के द्वारा गुरुवार की शाम कांडी बाजार में देसी कट्टा लहराने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  जानकारी देते हुए कांडी पुलिस ने बताया कि हत्या के नियत से उक्त सभी अपराधी बिहार से कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र होते कांडी बाजार पहुंचे थे गुप्त सूचना के आधार पर जब कांडी पुलिस बाजार छेत्र में पहुंची तो अपराधी इधर-उधर भागने लगे इसके बाद पुलिस के जवानों ने चार अपराधियों को धर दबोचा जबकि अन्य तीन अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस तथा विभिन्न कंपनियों के पांच स्मार्ट एंड्रॉयड फोन बरामद किए हैं इधर कांडी पुलिस द्वारा कांडी थाना कांड संख्या 109/24 दिनांक 28 /11/ 24 को आईपीसी की धारा 25(1–B)26/35 शस्त्र अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त बिहार के चुटिया थाना अंतर्गत परछा गांव निवासी नौलखा डोम, निरंजन कुमार मेहता, रवि चौधरी व अखिलेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है इधर पूछताछ के कर्म में उक्त चारों अपराधियों ने किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से बिहार से कांडी पहुंचने की बात स्वीकार किया है प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि उक्त अपराधियों द्वारा गुरुवार को बाजार क्षेत्र में एक टेंपो व बस चालकों से लगातार बहस करते हुए देसी कट्टा लहराया जा रहा था यदि समय पर कांडी पुलिस नहीं पहुंचती तो उक्त अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa