युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया और जीत की बधाइयां दी Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी:  विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन ख़ान बुधवार को झारखंड राज्य के राजधानी रांची में युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया और जीत की बधाइयां दी 
 व कहा कि खास करके कांडी प्रखंड क्षेत्र में कई अहमद मुद्दों पर बात कर अपनी क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।
 व  जहां पर राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव सहित राजद से देवघर के भावी मंत्री सुरेश पासवान, हुसैनाबाद से नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह यादव, बिहार के राजद से नवनिर्वाचित विधायक जयप्रकाश नारायण यादव, मिस भारती सांसद पाटलिपुत्र, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, गढ़वा जिला के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह, शहीद कई गाने मान्य नेताओं से मुलाकात कर जीत की बधाइयां दी
 मौके पर नुरुल मियां, गाजी खान, अजमल हुसैन, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa