कांडी थाना पर जमा हुवे आक्रोशित ग्रामीण Kandi

फोटो : कांडी थाना पर भीड़ लगाए आक्रोशित ग्रामीण 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : दूसरे समुदाय के लड़के के द्वारा गुरुवार की रात एक नाबालिग लड़की को भगा लिए जाने के मामले में हिंदू संगठन हिंदू एकता मंच के बैनर तले लोगों के द्वारा कांडी थाना को लड़का लड़की को बरामद करने के लिए  24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इस मामले को लेकर हिंदू एकता मंच के संस्थापक पुष्प रंजन से बात करने पर  कहा कि सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि  गढ़वा थाना में आरोपी लड़के ने लड़की के साथ सरेंडर कर दिया है थोड़ी देर में गढ़वा थाना की पुलिस लड़का लड़की को न्यायालय में पेश करेगी लड़की महिला थाना गढ़वा में है।  हम लोग इसकी मांग कर रहे हैं कि पुलिस यदि दोनों को सामने लाकर पर्याप्त कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो सोमवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अगले आंदोलनात्मक कदम को लेकर अनुमति के लिए आवेदन दे दिया जाएगा। तथा तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा इस दिशा में संसुचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर इस तरह से किसी की इज्जत पर हमला करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि इस विषय में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की देर रात्रि या अगली सुबह तक आप लोगों को कार्रवाई की सूचना मिल जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa