एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक
23 नवंबर को निर्धारित मतगणना को लेकर विस्तार से दी जानकारी
गढ़वा। 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने शनिवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों/ उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।
 इस अवसर पर सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण माहौल के बीच निर्बाध तरीके से संपन्न हुए मतदान को लेकर सभी प्रत्याशियों तथा आम मतदाताओं को धन्यवाद किया। 
कहा कि शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण का यह भी परिणाम रहा कि लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलकर  अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया जिससे हमारा मत प्रतिशत भी पहले की अपेक्षा काफी सुधरा।
बैठक में उन्होंने सभी को जानकारी दी कि आगामी 23 नवंबर को मतगणना का कार्य पूर्व से निर्धारित है। उक्त कार्य कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के प्रांगण में निर्धारित मतगणना हाल में सुबह 8:00 बजे से शुरू किया जाएगा। इससे एक घंटा पूर्व यानि सुबह सात बजे EVM निकालने हेतु  वज्रगृह खोले जाएंगे। वज्रगृह खोले जाने के समय प्रत्याशियों/ अभिकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित होगी।
गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में दी गई जानकारी
निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों/ अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस के दिन के लिए अपने गणन अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंट) की नियुक्ति की प्रक्रिया बताई तथा इस हेतु आवश्यक प्रपत्र/ आवेदन पत्र के प्रारूप भी उपलब्ध कराये। सभी को मतगणना के राउंड तथा टेबलों की संख्या के बारे में भी विस्तार से बताया गया। काउंटिंग एजेंट को "क्या करना है, क्या नहीं करना है", इस बारे में भी विस्तार से सभी को समझाया गया। 
बताया गया कि कोई भी प्राधिकृत व्यक्ति मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरण नहीं ले जाएगा। खैनी, सिगरेट, गुटखा वगैरह भी प्रतिबंधित रहेंगे। मतदान हाल के अंदर सिर्फ अपना परिचय पत्र, सादा कागज या सादा नोटपैड व पेन-पेंसिल ही लेकर जाना है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी/ अभिकर्ता जिन लोगों को भी मतगणना एजेंट बनाना चाहते हैं, उनकी सूची 20 नवंबर के शाम 5:00 के पहले ही विहित प्रपत्र एवं अनुलग्नकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में जमा करा दें, इसके विलंब के उपरांत किसी भी सूची पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने पोस्टल बैलट तथा ईटीपीबीएस मतों की गणना से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से सभी को समझाया।
संजय कुमार ने सभी प्रत्याशियों से पुनः अपील की कि जिस प्रकार से मतदान दिवस के दिन एक अच्छे माहौल और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ, उसी प्रकार मतगणना के दिन भी सभी लोग इसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने में अपनी श्रेष्ठ सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa