विशुनपुरा
चितरी गांव निवासी रामाधार विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि सभी घर सो रहे थे. घर मे मृतक सहित पत्नी व एक 14 वर्षीय पुत्री रहती है. अचानक रात्रि में घर छत के ऊपर से किसी व्यक्ति के चलने की आवाज आने लगी. आहट सुनकर रामाधार जग कर देखने लगे. उंसके पत्नी कमला देवी भी देखी तो एक व्यक्ति ने चाकू मारकर कर अंधेरा के फायदा उठा भाग निकला. उंसके वाद परिजनों ने तत्काल इलाज के लिये लेजाने लगे. लेकिन मौके पर ही मौत हो गयी. अपराधी की पहचान नही हो पायी है.
परिजनों ने बताया कि एक माह से रात्रि में अज्ञात के द्वारा दरवाजे पर पत्थर से वार किया जारहा था. जिसका आवेदन स्थानीय थाना को दिया गया था.
वही मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना विशुनपुरा थानां को दिया.
उसके बाद मौके पर पहुची विशुनपुरा पुलिस ने मामले की छानबीन किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.
विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि घटना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.