गढ़वा विस क्षेत्र : चुनाव प्रेक्षकों ने उम्मीदवारों के साथ की बैठक
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक सारांश मित्तर, पुलिस प्रेक्षक सुलेमान चौधरी व व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता ने सामूहिक बैठक की। बैठक का संचालन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया।
जिला समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उम्मीदवारों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं ने भी प्रेक्षकों के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी।
सामान्य प्रेक्षक सारांश मित्तर ने सभी उम्मीदवारों व उनके अभिकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र का उदाहरण है, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में भी सभी प्रत्याशी स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं का अनुसरण करते हुए भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाताओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र परिवेश उपलब्ध करवाने में अपनी भी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं, अतः सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का समुचित सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए सभी उम्मीदवार ईसीआई के सुविधा ऐप का प्रयोग करेंगे। आगामी 5 नवंबर से ईवीएम की कमीशनिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों से उपस्थित रहने की अपील की।
उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सुझाव भी दिया कि वे धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी प्रकार के भड़काऊ भाषणों से पूरी तरह परहेज करें।
पुलिस प्रेक्षक सुलेमान चौधरी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ तथा पुलिस की तैनाती होनी है, मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे। किंतु फिर भी यदि कहीं कोई असामाजिक तत्व किसी को डराने-धमकाने का कार्य करें तो अविलंब प्रशासन व पुलिस को सूचना दें।
व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता ने प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव खर्च संधारण के लिए जो रजिस्टर दिया गया है उसके अनुरूप ही प्रतिदिन का लेखा जोखा रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपने खर्च के लिए यथासंभव डिजिटल भुगतान को चुनें।
अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान!