कांडी थाना परिसर में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी- थाना परिसर के बैठक हाल में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम की अध्यक्षता में क्षेत्र के थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए थाना प्रभारी ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया,और कहा कि हम सभी को माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करना परम कर्तव्य है। इसलिए कोई भी त्यौहार रामनवमी, मुहर्रम,स-ब-ए- बरात, दुर्गा पूजा, होली, दिपावली सहित अन्य कोई भी त्यौहार या शादी विवाह या किसी भी कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा।
बैठक के संबंध में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति सभी डीजे संचालकों को उपलब्ध करा दी गई है ताकि उन्हें प्रतिबंध के बारे में पूर्ण जानकारी हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई समारोह में डीजे साउण्ड बजाते हुए संचालन होता है तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं डीजे का संचालन हो रहा है तो पुलिस को तुरंत सुचना दें, ताकि कार्रवाई किया जा सके, और जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।