विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु CAPF के अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी बैठक संपन्न Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु CAPF के अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी बैठक संपन्न

● पुलिस प्रेक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने हेतु किया गया निदेशित

● सामान्य प्रेक्षक 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र द्वारा भी दिए गए आवश्यक दिशा निदेश
विधानसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त वातावरण में एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में पुलिस प्रेक्षक 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सुलेमान चौधरी (आईपीएस) की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सारांश मित्तर (आईएएस), जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय एवं CRPF- 172 के कमाण्डेंट नृपेन्द्र कुमार के साथ विधान सभा चुनाव कराने आये हुए CAPF के अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाईक, CRPF-172 के 2IC अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा कुलदीप कुमार, BSF के ADHOC कमाण्डेंट राजेश कुमार यादव एवं मनोज कुमार तथा BSF के 9 कम्पनियों के कम्पनी कमांडर आदि भी शामिल हुए। इस बैठक में पुलिस प्रेक्षक द्वारा CAPF के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने हेतु तथा सार्वजनिक क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने हेतु भयमुक्त करने का दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक तथा CRPF कमांडेट के द्वारा गढ़वा जिला की वर्तमान वास्तविक स्थिति के बारे में बताया गया। यहां पर उनके आवासन स्थल से संबंधित उनके वस्तु स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली गई एवं आ रही किसी भी समस्या को साझा करने की बात कही गई। चुनावी प्रक्रिया के दौरान जिले में होने वाले परेशानियों के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित जवानों को बताया गया।
पुलिस प्रेक्षक श्री चौधरी द्वारा सभी जवानों को चौकस रहकर सतर्कता के साथ विधानसभा आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। सामान्यतः आम नागरिकों, मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से फ्रेंडली बट स्ट्रिक्टली रहकर कार्य करने को निर्देशित किया गया। जिले में अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्शाने, रात्रि में अलग-अलग जगहों पर चेकनाका लगाकर चेकिंग करने तथा अपराधियों के अन्दर भय पैदा कर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री मित्तर द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को आगामी मतदान दिवस एवं मतदान के बाद रिसीविंग सेंटर पर ससमय पहुंचने एवं कार्यों का निर्वहन करने को लेकर निर्देशित किया गया। सभी आवश्यक प्रोसीजर को बताते हुए विशेष रूप से ईवीएम सिक्योरिटी का विशेष ध्यान देने की बात कही गई। पिछले लोकसभा आम चुनाव की भांति गढ़वा जिले में विधानसभा आम चुनाव 2024 को भी शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने की बात कही गई।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa