निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन कल 17 नवंबर को Garhwa

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन कल 
नारायणा हृदयालय गुरुग्राम एवं जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में मासिक निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन हर माह के तीसरे रविवार को किया जाता है। इस श्रृखंला में इस माह शिविर का आयोजन इस माह 17 नवम्बर, रविवार को ज्ञान निकेतन स्कूल छठ घाट, गढ़वा के प्रांगण में किया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ़ हृदय रोग से ग्रसित व्यक्तियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। नई दिल्ली के एम्स से हार्ट सर्जरी का प्रशिषण प्राप्त गढ़वा के मूल निवासी डॉ विकास केशरी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वतर्मान में गुरुग्राम के नारायणा हृदयालय में वरिष्ठ हार्ट सजर्न के रूप में कायर्रत डॉ. विकास केशरी ने बताया की लंबे समय तक सही उपचार नहीं करने पर सभी हृदय-रोग और अधिक जटिल हो जाते हैं एवं अन्य अंगों पर भी इसका असर पड़ता है। उपचार में किया गया विलंब सरल उपचार को भी अत्यधिक कठिन अथवा जोखिम भरा बना सकता है। यहाँ तक कि ज्यादा विलंब होने से कुछ हृदय रोग लाईलाज़ भी हो जाते हैं। अतः हृदय रोगों का सही समय पर समुचित उपचार किया जाना आवश्यक है। जिन रोगियों को हार्ट में छिद्र, हार्ट वाल्व में सिकुड़न, हार्ट वाल्व में रिसाव, हार्ट की नसों में रुकावट, सीने में दर्द, साँस की तकलीफ़, पैरें में सूजन, हार्ट अटैक इत्यादि समस्याएँ हैं अथवा ओपन हार्ट सर्जरी का परामर्श दिया गया है वो परामर्श ले कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीस वर्ष से कम आयु के आर्थिक रूप से पिछड़े रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आर्थिक सहायता पहुँचाने का प्रावधान भी उनके अस्पताल में उपलब्ध है। क्षेत्र के अन्य रोगियों की भी हर प्रकार से आर्थिक सहायता करने के लिए डॉ विकास एवं अस्पताल प्रबंधन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जायंट ग्रुप के सदस्यों की ओर से भी इस सुविधा का अधिक से अधिक समुचित लाभ उठाने के लिए स्थानीय जनता से अपील की गई है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa