विशुनपुरा
कांग्रेस पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया
इस मौके मुख्य अतिथि बीत मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिकास होती थी.
कांग्रेस ने हर गरीबो के घर का बिजली बिल माह कर दिया है.
सरकार कांग्रेस की बदौलत चल रही है. बीजेपी की सरकार में खजाना खाली हो गया था. कांग्रेस जनता के हित में कार्य कर रही है.
पिछली सरकार में भूख से 26 लोगो की मौत हो गयीं थी. लेकिन गठबंधन की सरकार में 25 लाख नए लमुको को रासन कार्ड से जोड़े कर रासन देने का कार्य कर रही है. इस सरकार में भूख से मौत नही हो रही है.
विजेपी ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया था. लेकिन राहुल गांधी के पद यात्रा के कारण तीन सौ पार भी नही हो पायी. और कांग्रेस विपक्ष में अच्छी मजबूती बनायी है.
बजेपी सरकार बैसाखी पर चल रही है. बीजेपी ने वक्फ बोर्ड में संसोधन कर उनका हक और अधिकार को छीन रही है. धर्म के नाम पर लोगो को लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिकास के नाम पर जनता झारखण्ड में फिर गठबंधन को दुबारा लाएगी.
वही कांग्रेस नेता मानस सिन्हा ने कहा कि 81 विधानसभा भवनाथपुर का नाम पीछे है वैसे ही इस विधानसभा में विकास पूछे रह गयी है. कारखाना सेल सब बंद हो चुका है. भवनाथपुर को इंडस्ट्रियल कोर बना सकते थे. जिससे पलायन रुक सकता था. मजदूरों का प्रत्येक दिन शव आरहे है. कोरिडोड बना कर मजदूरों का पलायन रोका जाएगा.
वही ददई दुबे ने कहा कि दूसरे पार्टी के लोग बहुत कुछ कहते है. कांग्रेस पार्टी डरेगा नही चुनाव लड़ेगा.
वही इस दौरान सहायक अध्यापक संघर्स मोर्चा इकाई गढ़वा के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रातप देव ने सहयोगियों के साथ बीत मंत्री को मांग पत्र सौंपा है.
इस मौके पर शैलेश चौबे, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव सहित कयी लोग उपस्थित थे.