अनंत प्रताप देव के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन Vishunpura

विशुनपुरा
विधानसभा  चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्यासी अनंत प्रताप देव के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन अमहरखास गांव के छठ घाट पर किया गया.
सभा मे मुख्य रूप से झामुमो नेता ताहिर अंसारी एवं दीपक प्रताप देव सामिल थे.
इस मौके पर भाजपा एवं बीएसपी छोड़कर सैकड़ो कार्यकर्त्ता झामुमो पार्टी में शामिल हुए.
इस मौके पर ताहिर अंसारी ने झामुमो के पक्ष में वोट करने का अपील किया.
साथ ही लोगो का समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान, नौजवान मजदूर, गरीब सभी के साथ विश्वासघात किया है. उनका संकल्प है की यहाँ के नौजवानों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि चार हजार एकड़ जमीन भवनाथपुर में है. उंसके बाद भी प्लांट का निर्माण नही हो पाया है. यहाँ के विधायक सिर्फ अपना विकास किया है. युवा आज रोजगार के लिये दर दर की ठोकरे खा रहे है. विश्वशघाती चुनाव में हिन्दू मस्लिम का नारा दे रहा है. लोगो को सिर्फ बाटने का कार्य किया जारहा है. इस तरह के घरफोड़ लोगो से सावधान रहने की जरूरत है.
 
वही दीपक देव ने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार ने 18 से 49 वर्ष तक की युवतियों के लिये मईया सम्मान योजना से जोड़कर हर महीने 1 हजार रु दे रही है. और दिसम्बर माह से 2500 रु दिया जाएगा. उन्होंने कहा की सरकार ने हर घर के बिजली बिल माफी कर दिया. साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी दिया जारहा है. आज ग्रामीण निर्भीक होकर 22 घँटे बिजली का आनंद ले रहे है. उन्होंने कहा कि किसान केसीसी लॉन के बोझ से दबे थे. सरकार ने सभी किसानों का लॉन माफ कर दिया है. साथ ही सावित्री बाई फुले योजना का भी लाभ हर बच्चियों को दिया जारहा है. झारखंड की सरकार ने महिलाओं सहित सभी को स्वालंबी बना रही है. अपने पक्ष में वोट करने का अपील किया है. 
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार रवि झामुमो नेता विभूति पांडेय, नन्दलाल चंद्रवंशी, गौरव प्रताप देव, दिनेश रजवार, सोनू कांत रवि, शंकर महतो, अमित पासवान, अनिरुद्ध चंद्रवंशी, भरदुल चंद्रवंशी, सुरेश वैठा, माणिक गुप्ता, प्रवीण कुमार,  सुदामा राम, धनंजय वियार,  दिनेश मेहता,  श्यामसुंदर चंद्रवंशी, संजीव रवि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल थे.

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi