मोटरसाइकल की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत Vishunpura

विशुनपुरा
विशुनपुरा बंशीधर नगर मुख्य पथ पर पिपरी गांव के समीप मोटरसाइकल की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी है.
जानकारी के अनुसार  रमना थानां क्षेत्र के रामसुरज वियार पिता महेंद्र वियार ग्राम कर्णपुरा जो विशुनपुरा थानां क्षेत्र के ग्राम सारो से अपने जो बहन बहनोई के यहां से विशुनपुरा की ओर आ रहा था.  
वहीं रंजीत कुमार चंद्रवंशी उम्र 19 वर्ष पिता कन्हाई चंद्रवंशी ग्राम पिपरीकला जो विशुनपुरा से अपने घर जा रहा था. 
इसी क्रम यह दोनों मोटरसाइकल के आमने सामने से टक्कर हो गया . जिसमे पिपरी कला गांव के युवक रंजीत कुमार के सर में गम्भीर चोट आयी है.
घटना की सूचना पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुच कर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. 
जहाँ डॉक्टर ने रंजीत की स्थित दम्भीर देख गढ़वा के लिये रेफर कर दिया. वहीं गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. 
मृतक का अत्यंपरिक्षण के बाद शव पिपरी गांव आते ही मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने पिपरीकला बांकी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. वही रामसुरज वियार का इलाज चल रहा है.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda