विशुनपुरा
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में आचार संहिता को लेकर सर्वदलीय बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में की गई.
बैठक में मुख्य रूप से झामुमो, भाजपा, कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी, के कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर वीडियो सह अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा की चलो चले मतदान करें को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने 60 प्रतिशत से नीचे वाले मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रतिशत बढाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की पलायन सबसे बड़ी समस्या है पलायन करने वाले मतदाताओं को जागरुक कर रोकने की जरूरत है. जिसको लेकर छठ पूजा में सभी छठ घाटों पर बैनर पोस्टर के साथ मतदाता जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा. उन्होंने सभी दलों के लोगों से आदर्श आचार संहिता का नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन मतदान केन्द्रो पर सुबह 5:30 से लेकर 7:00 तक मॉक पोल किया जाएगा.उसके बाद सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,अशोक पाशवान, संजय चंद्रवंशी, अजय पाल, ललन सोनी, भारदुल राम चंद्रवंशी, मानिक सिंह, दयाशंकर गुप्ता, सुदामा राम, सहित प्रखंड अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे.