तालाब में नहाने गया एक युवक की डूबने से मौत हो गयीं.Vishunpura

विशुनपुरा
फोटो 2
प्रखंड मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर स्थित पोखरा चौक तालाब में नहाने गया एक युवक की डूबने से मौत हो गयीं.
युवक की पहचान विशुनपुरा निवासी सीताराम चंद्रवंशी के 19 वर्षीय पुत्र रंजन चंद्रवंशी के रूप में किया गया है.
यह घटना रविवार करीब 4 बजे शाम की बताई जा रही है.
जनाकारी के अनुसार चार युवक नहाने के लिये तलाब में गये थे. नहाते समय सभी गहरे पानी मे अनियंत्रित हो गये. उंसके बाद तीन युवक किसी तरह तलाब से बाहर निकल आया. लेकिन एक युवक रंजन पानी डूब गया. जसके बाद तीनो युवकों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगो को दिया. 
घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गया. जिसके बाद स्थल पर सैकड़ो लोगो की भीड़ लग गयी.
युवक की स्थानीय तैराकों द्वारा तलाब में काफी खोजबीन किया गया. लेकिन सफलता नही मिल पायी.
उंसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विशुनपुरा थाना को दिया. मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लिया. 
उंसके बाद थाना प्रभारी ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा व एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह नगर ऊंटारी को घटना के सम्बंध में जानकारी दिये. 
तत्पश्चात देर रात अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्घा व एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिये. तथा एनडीआरएफ टीम को सूचना दिये. 
    आक्रोशित ग्रामीण
देर रात तक भी एनडीआरएफ टीम नहीं आने से घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीण उग्र हो कर धरना पर वैठ गये. और प्रशासन व प्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रशासन से अविलंब एनडीआरएफ टीम की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण लगभग 1 घँटे तक प्रशासन के प्रति नारेबाजी करते रहे. 

उंसके बाद मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अंनत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, दीपक प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी पहुचे.
दीपक प्रताप देव द्वारा मेराल के सोहबरिया से चार मछुआरा तैराकों को स्थल पर बुलाया गया. उंसके बाद मछुआरों ने तलाब में शव को खोजबीन करने में लग गये.
आखिर कर घटना के 8 घँटे बाद देर रात साढ़े बारह बजे काफी मश्क्कत के बाद शव को निकालने में सफलता मिल गयी. शव को तलाब से बाहर निकाली गयी. मृतक का शव निकलते ही पूरा मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.
उंसके बाद पुलिस शव को पूरे रात अपने कब्जे रखा. 
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि शव को सोमवार को अत्यंपरिक्षण के लिये भेज दिया जाएगा.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda