विशुनपुरा
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत मंगलवार को अमहर पंचायत भवन मे बीस उपभोगाताओं को बिजली बिल माफ़ी प्रमाण पत्र दिया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया ददन सिंह, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से लगभग बीस उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र दिया.
इस मौके पर मुखिया ददन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली बिल माफ करने से कयी उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. उपभोक्ताओं ने इस योजना को काफी सराहा है.
वही इस मौके पर कनिये विद्युत अभियंता सधीर बांडो ने बताया कि घरेलू उपभोक्ता जो प्रति माह 200 यूनिट और साल में चौबीस सौ यूनिट खपत करते है. वैसे उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत फ्री बिजली का लाभ दिया जा रहा है. इस दौरान 20 उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र दी गयी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के शेष बचे होम कनेक्शन उपभोक्ता बंशीधर नगर बिजली ऑफिस से अपना अपना माफी प्रमाण पत्र आकर ले लेंगे. और जो उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का उपयोग कर रहे हैं. वह अपने घर में मीटर लगवा लेंगे. ताकि सरकार के द्वारा दिए जा रहे 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल सके.
मौके पर अमहरखास पँचायत के मुखिया ददन सिंह, बीडीसी भर्दुल राम चंद्रवंशी, तकनीकी सहायक संजीव कुमार, महावीर स्वानसी, मानव दिवस कर्मी नवनीत कुमार सिंह, ऊर्जा मित्र सुभाष कुमार, जगलाल चौरसिया, रुपेश चौरसिया, अजय सिंह, बिजय सिंह, सोनू कुमार, लव सिंह सहित कयी लोग उपस्थित थे.