एसडीओ संजय कुमार ने शुक्रवार को कांडी और बरडीहा के कई पूजा पांडालों का निरीक्षण किया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी।  गढ़वा एसडीओ संजय कुमार  ने शुक्रवार को कांडी और बरडीहा के कई पूजा पांडालों का निरीक्षण किया।निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने सभी पूजा पंडालो में कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 उन्होंने सभी पूजा पंडालों के संचालकों को रात भर पूरे पूजा पंडाल को कड़ी निगरानी में रखने का निर्देश दिया ताकि  शरारती तत्व को तुरंत चिन्हित किया जा सके, इसी क्रम में वे कांडी स्थित देवी मंदिर के पूजा पंडाल में भंडारा में भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने आयोजकों की तारीफ की और साथ ही पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
 इसी क्रम में क्रम में  सडर अनुमंडल अधिकारी बरडीहा थाना भी पहुंचे और थाना प्रभारी ऋषिकेश से  विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर  समीक्षात्मक बैठक भी की और संवेदनशील इलाकों को लगातार अपनी निगहबानी में रखने का निर्देश दिया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa