एक सड़क निर्माण योजना के शिलान्यास के बाद अज्ञात लोगों ने शिलापट्ट को कर दिया डैमेज
फोटो : क्षतिग्रस्त शिलापट्ट।
फोटो : यहीं लगा था शिलापट्ट।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा एक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार विधायक के द्वारा सुंडीपुर मोड़ बनकट से बाजार होते कोयल नदी तक 1.40 किलोमीटर लम्बी सड़क लागत राशि 1.17 करोड़ रुपए का 5 अक्टूबर को शिलान्यास किया गया था। अगली सुबह देखा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस योजना के शिलापट्ट को तोड़ दिया है। जिसे कई गणमान्य लोगों ने गलत हरकत बताते हुए इसकी तीव्र भर्त्सना की है। वैसे रांची से प्रकाशित एक समाचार सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई लोगों ने हाल के शिलान्यासों को फर्जी बताया है। जिससे लोगों में आक्रोश भी है।