साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी :प्रखंड छेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने पंचायत छेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर जगत जननी जगदम्बे से लिए आशीर्वाद
पंचायत छेत्र की उन्नति की किया कामना बताते चलें की। खुटहेरिया पंचायत के उत्तरी छेत्र के युवा पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा के द्वारा पंचायत छेत्र के गोषांग हनुमान मन्दिर, देवी मंदिर गोशांग, गर्दाहा मठ,दुर्बिजवादीह टोला,खुटहेरिया दुर्गा मंडप,ख़ुटहेरिया स्कूल, बेलोपाति पुस्तकालय भवन सहित पंचायत के विभिन्न पूजा पंडालों में माथा टेका और मां से आशीर्वाद लिये साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया तथा छेत्र के जनता के सुख समृद्धि के लिए मां जगत जननी जगदम्बे से कामना की
मौके पर सुबोध चंद्रवंशी , विजय शर्मा, दिलीप शर्मा ओमप्रकाश बाबा,द्वारिका शर्मा सुशांत शेखर नंदन शर्मा प्रिंस कुमार सोनू कुमार यस कुमार पवन कुमार अंकुर चंद्रवंशी मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।