साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: मंझियाओं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड युवा विकाश पार्टी के सुप्रीमो सह भावी युवा विधायक प्रत्याशी राजनीस रंजन दुबे ऊर्फ विकाश दुबे के द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण जारी है
छेत्र भ्रमण के दौरान श्री दुबे ने अभी तक छेत्र के अलग अलग 119 पुजा पांडाल नावां , बिश्रामपुर, नावां प्रखंड के ताली, तुकबेरा, राजहरा कोठी चचहना, चनेया, कंडा , नावा बाजार, ब्रह्मोरिया , अटरिया, अमवा, रेहला डंडिला खुर्द, कांडी, सहित 119 दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया
साथ ही झारखण्ड युवा विकाश पार्टी के केंद्रीय सुप्रीमों सह भावी विधायक प्रत्याशी विकाश दुबे ने दुर्गा पुजा के कमेटी के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य
और मंझियाओं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए सुख समृद्धि और उन्नति की कामना किया मौके पर पार्टी के कोसा अध्यक्ष विजय कुमार राम आलोक पांडे, डब्लू चौबे, जितेंद्र कुमार मेहता, विवेक शुक्ला, पप्पू पासवान, साहित कई लोग मौजूद थे।