फोटो-दुर्गापूजा पंडाल अधौरा में लोगों से रूबरू होते युवा समाजसेवी विकास दुबे।
साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
6203702923
कांडी-झारखण्ड युवा विकास पार्टी के केन्दीय अध्यक्ष रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने कांडी प्रखण्ड के कई दुर्गा पूजा पांडालों का भ्रमण कर माँ दुर्गा से आशीर्वाद मांगा।युवा समाजसेवी विकास दुबे ने देवडीह,अधौरा,महुली सहित दर्जनों पूजा पंडालों का भ्रमन कर माता रानी से प्रखंड सहित देश में सुख शांति व अमन चैन की आशीर्वाद मांगा।अधौरा पूजा प्रांगण में लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी ने इस पावन अवसर पर मुझे आमंत्रित किए इसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।उन्होंने कहा कि जिस तरह आप सभी आपस मे मिल जुल कर चाहे किसी भी धर्म का पर्व त्योहार हो मनाते हैं यह देख कर मुझे काफी खुशी हो रहा है।मैंने देखा हूँ की अधौरा के सभी लोग चाहे जिस जाति धर्म के हों आप लोगों ने सभी मतभेद भुलाकर आपस में मिलजुलकर मुहर्रम व आज दुर्गापूजा का पर्व मना रहे हैं यह भविष्य के लिए अच्छा संदेश है।उन्होंने कहा कि एक दो महीने के अंदर लोकतंत्र का महापर्व भी आने वाला है जिसमें भी आप सभी अपनी व अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय लेते हुए सभी मतभेद भूलकर अपना निर्णय तय करेंगे ।आपका एक सही निर्णय विश्रामपुर विधानसभा का भविष्य तय करेगा।समाजसेवी विकास दुबे ने पूजा आयोजन कमिटि के लोगों से कहा कि आप सभी दुर्गापूजा को और भव्यता के साथ करें जिसके लिए अगर मेरा कोई भी सहयोग आपको चाहिए तो मैं हर समय तैयार हूँ।
मौके पर इसराइल जअंसारी,जगरनाथ साह, विजय कुमार,शम्भू पाण्डेय,अरविंद दुबे,जेपी सोनी,विजय कुमार,राज सिंह,अरुण कुमार,सत्यम कुमार,रंजन कुमार गुप्ता,सत्यनारायण राम,हरेन्द्र कुमार ,विमलेश कुमार, खुर्शीद अंसारी, प्रभु दयाल साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।