साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी- थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवाशी लालमुनी पासवान की 44 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी की मृत्यु सांप काटने से सोमवार को देर शाम को हो गयी।परिजनों ने बताया कि रविवार को देर रात करीब 12 बजे सांप ने काटा उस समय उक्त महिला सोयी हुई थी ।
परिजनों ने आनन फानन में सुबह सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया फिर डाल्टनगंज रेफर किया गया। वही दम तोड दिया। इसके बाद मंगलवार को गढ़वा में पोस्टमार्टम कराया गया ।मृतिका के तीन लड़की व दो लड़के हैं।एक लड़की की शादी हो चुकी है।मौके मौजूद जिला परिषद प्रतिनिधी दिनेश कुमार , मुखिया परिखा राम व उप मुखिया रवि कुमार मेहता ने भरोसा दिलाया की सरकारी प्रावधान के अनुसार जो लाभ होगा हर हाल में दिलाया जायेगा। मौके पर बैजेंद्र मेहता लालू मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।