कांडी में बाजार स्थित मुख्य सड़क में घण्टों जाम kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-कांडी में बाजार स्थित मुख्य सड़क में घण्टों जाम।

कांडी -प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में शुक्रवार को मुख्य सड़क शाम पांच बजे से घण्टों जाम रही।आज कांडी में साप्ताहिक बाजार लगता है।लेकिन उसके बाद भी एक भी पुलिस बाजार के दिन भी डंडा लेकर सड़क में खड़ा नही रहती।आज सड़क में परीक्षार्थियों की ज्यादे भीड़ रही।प्रखंड के दो परीक्षा सेंटर हाई स्कूल कांडी व हाई स्कूल लमारी से दोनो सेंटर से पांच बजे परीक्षा देकर स्टूडेंट्स सैकड़ो बाइक से दोनो तरफ से आ गए जिसके कारण सड़क एक घन्टा तक जाम रही।इस जाम से लोग काफी परेशान रहे।अंत में जब जाम कुछ कम हुई तो एक पुलिस पदाधिकारी भी सड़क जाम हटाते देखे गए।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa