पंचायत समिति अभिनंदन शर्मा के द्वारा गरदाहा मठ में लगाया गया साउंड सिस्टम Kandi

पंचायत समिति अभिनंदन शर्मा के द्वारा गरदाहा मठ में लगाया गया साउंड सिस्टम
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन के द्वारा गरदाहा मठ में  अपने निजी खर्च से  साउंड सिस्टम लगाया गया 
बताते चलें की 
शारदीय नवरात्र सुरु होते ही नवरात्रि के पहले दिन खुटहेरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा के द्वारा साउंड सिस्टम लगा दिया गया है बताते चले की इसके पहले भी इन्होंने अपने क्षेत्र में ग्राम कुशहा देवी धाम,तथा ख़ुटहेरिया दुर्गा मंडप, तथा गोसंग मंदिर में इन्होंने अपने निजी खर्च से साउंड सिस्टम लगाया है अभिनंदन शर्मा ने बताया की सुबह साम भगवान के भजन बजने से वातावरण शुद्ध होता है साथ ही साथ ही इसके सुरीले भजनों से लोगों में भक्ति भाव का प्रवाह होता है 
मौके पर महंत बाबा प्रमोद पूरी, अजय सिंह, विजय सिंह, श्रीकांत ठाकुर, पंकज कुमार, द्वारिका शर्मा, रवि कुमार, जितेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, कुंडल कुमार, राजकुमार सिंह, सकेंद्र कुमार, अवध चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa