मनरेगा योजनाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हो गया Kandi

फोटो-मनरेगा योजना का प्रशिक्षण प्राप्त करते जनप्रतिनिधि।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में चल रहा मनरेगा योजनाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार  को सम्पन्न हो गया।
 मनरेगा योजनाओं के तहत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर  सत्यानंद शुक्ला व  सुबोध कुमार वर्मा ने मनरेगा योजना का प्रमुख व अतिआवश्यक सेवन रजिस्टर की जानकारी दिया ।उन्होंने कहा कि सेवन रजिस्टर में मजदूर से संबंधित,दूसरा ग्राम सभा से जुड़ा,तीसरा काम की मांग से सम्बंधित,चौथा कार्य रजिस्टर,पाँचवाँ संपति रजिस्टर,शिकायत रजिस्टर व सामग्री रजिस्टर की जानकारी सभी प्रशिक्षनार्थिओं को दिया गया।मास्टर ट्रेनर ने कहा उक्त सभी सेवन रजिस्टर को अपडेट कर रखना बहुत जरूरी है।अगर यह सेवन रजिस्टर अद्यतन नही रहेगा तो आप कभी भी फंस सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।
प्रशिक्षण में 16 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, और भी एल ई  ने भाग लिया। इससे पूर्व दो दिनों के प्रशिक्षण में  जिसमें काम की मांग, कार्य आवंटन, मास्टर रोल और ई-मास्टर रोल  भरने  आदि पर अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में मुखिया अनिता देवी ,शशि कुमारी,आरती सिंह,सोनी देवी,कौशल्या देवी,पूजा कुमारी,ललित बैठा,पुष्पा देवी,अनुज कुमार सिंह,पंचायत सेवक शाहिद अंसारी, सन्तोष कुमार सिंह,सुदर्शन राम,संजीव ठाकुर,प्रवीण पाण्डेय,भी एल ई प्रिय कुमार गुप्ता,मदन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa