फोटो- उत्क्रमित प्रावि बनकट में एसएमसी का पुनर्गठन में शामिल पदाधिकारी व अभिभावक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड के खरौंधा संकुल अंतर्गत उत्क्रमित प्रावि बनकट में एसएमसी का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक शिक्षक विनोद कुमार चंचल के देखरेख में पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष मंजू देवी,उपाध्यक्ष ममता देवी ,संजोजिका सरिता देवी,उपसंयोजिका माया देवी का चयन किया गया।
मौके पर वार्ड सदस्य गीता कुंवर,प्रधानाध्यापक जवाहर चौधरी ,शिक्षिका रंजू कुमारी तथा अभिभावकों में संगीता देवी,शोभा देवी,मनोरमा देवी,धर्मशीला देवी,सोनी देवी ,बुची कुंवर व संजू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।