साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा:जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरडीह गांव निवासी फेकन रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कमोदा देवी की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई घटना मंगलवार दोपहर की बताई जाती है मृतिका अपने दामाद व बेटी के साथ एक ही मोटरसाइकिल से अपने भंडार चटनिया से इलाज कराने कांडी जा रही थी दूसरी गाड़ी से साइड लेने में मोटरसाइकिल फिसल कर गड्ढे में जा गिरी इसके बाद कमोदा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
जबकि उसकी बेटी को गंभीर चोट आई है कांडी पुलिस के द्वारा सौ को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी गई है जबकि घायल बेटी इलाज के लिए गढ़वा चली गई है वही दमाद को भाग जाने की सूचना है।