माँ दुर्गा पूजा विसर्जन के अवसर पर स्टाल लगाकर जल वितरण किया गया Garhwa

आज दिनांक  13.10.2024 को नुजिवींडू सीड्स कंपनी के द्वारा ग्राम हरैया गांव में देवी मंदिर के पास माँ दुर्गा पूजा विसर्जन के अवसर पर छेत्रीय अधिकारी नागेंद्र धर दुबे एवम अंकित सिंह के द्वारा स्टाल लगाकर जल वितरण का आयोजन किया गया
 जिसमें झुरा एवम हरैया दोनो गांवों से लगभग 300 से ज्यादा किसान उपस्थित हुए. 
उक्त अवसर पे कम्पनी के कर्मचारी द्वारा हाइब्रिड सरसो ज़ोरदार और गेहूं वीर के बारे में चर्चा हुई जोरदार सरसो की मुख्य विशेषता वजनदार दाने भरपूर उपज, पाले एवम रोगों के परती सहन शील है जोरदार सरसो में तेल की मात्रा 40 -42 परसेंट है और यह सरसो किसान के लिए वरदान साबित होगा वीर गेहूं की मुख्य विशेषता सूखे के परती सहंशील, लम्बी बलिया और इसकी रोटी मुलायम होती है उक्त बाते नागेंद्र दुबे ने बताया साथ हीं बताया की यह बीज आपके लोकल मार्केट में उपलब्ध है 
मौके पे मौजूद रिटेलर बबलू सिंह, सत्येंद्र दुबे एवम हरैया गांव के किसान राजेश सिंह, लक्की सिंह 300 से ज्यादा किसान मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa