अनिता कुमारी ने की आग लगा कर आत्महत्या Vishunpura

विशुनपुरा
पिपरी गांव निवासी सुखी राम की नाबालिग 17 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी ने की आग लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना गुरुवार सुबह की बतायी जारही है.
जनाकारी के अनुसार मृतिका के परिजन बीते बुधवार की रात्रि में भोजन कर सो गए थे. 
गुरुवार सुबह जब परिजन जगे तो देखा कि घर के पीछे वाले कमरा से धुआ निकल रहा है. जिसके बाद आनन फानन में कमरा के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर अंदर चले गए.
कमरा में आग से झुलसी अनिता घायल अवस्था मे पड़ी हुयी थी. उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए गढ़वा ले गये. जहाँ बेहतर इलाज के लिये डाल्टेनगंज रेफर कर दिया गया. डाल्टेनगंज इलाज के दौरान घायल अनिता की मौत हो गयी.
मौत के बाद एम्बुलेंस से मृतिका के शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. गांव के सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लगी हुयी थी.
परिजनों ने बताया कि मृतिका अनिता घर के कमरा में अकेली सोयी हुयी थी.
इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जानकारी लिया.
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मृतिका की मानसिक संतुलन खराब बताया जारहा है. फिलहाल शव का पंचनामा कर अत्यंपरिक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa